रतलाम। कोरोनो से अपने सिपाहियों के बचाव के लिए रतलाम का पुलिस प्रशासन भी जुटा है, जिससे इस संकट में ड्यूटी करने के दौरान कोई पुलिसकर्मी इस वायरस की चपेट में न आए. गुरूवार को जिला अस्पताल में जावरा में तैनात पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य एसपी की निगरानी में परीक्षण किया गया.
जावरा सीएसपी विवेक सिंह और एडीओपी रविन्द्र बिड़वाल ने बताया की जावरा अनुभाग के 6 थानों के कोरेना लॉकडाउन में ड्यूटी कर कर रहे सभी जवानों का गुरूवार को मेडिकल चेकअप कराया गया. जिसमें सभी पुलिसकर्मी नार्मल बताये गये. वहीं डॉ. घनश्याम पाटीदार ने बताया की सभी जवानों को सुरक्षा के उपाए बताये गए हैं और सोशल डिस्टेंस बनाकर रहें, हाथ बार-बार धोने के लिए कहा गया है.
22 मार्च से जारी लॉकडाउन की वजह से पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. यही वजह है कि पुलिस महकमे को अपने जवानो के स्वास्थ्य कि चिंता भी सताने लगी है.