रतलाम। लोकसभा चुनाव में रुपयों के अवैध परिवहन और दुरुपयोग को रोकने के लिए एफएसटी की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जिले के उंकाला रो पर एफएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक से 1 लाख 11 हजार रुपये जब्त किए हैं. युवक विजेंद्र सिंह खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहा है. रुपयों के संबंध में जरूरी दस्तावेज और हिसाब नहीं बता पाने पर एफएसटी की टीम ने रुपये जब्त किए हैं.
चुनावों में पैसे के दुरुपयोग को रोकने के लिये चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि 50 हजार से अधिक की राशि साथ लेकर नहीं जा सकते हैं. 50 हजार से अधिक की राशि के लिये आवश्यक रसीद अथवा बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी उपलब्ध कराना अनिवार्य है. जिले में इसके लिए एफएसटी टीमों का गठन किया गया है, जो अवैध रूप से किये जा रहे रुपयों के परिवहन की निगरानी और धरपकड़ कर रही हैं.
चुनाव आयोग के निर्देशों पर कार्रवाई कर रही टीम ने मंगलवार को देवास निवासी विजेंद्र सिंह से 1 लाख 11 हजार रुपये जब्त किये हैं. गौर करने वाली बात है कि जिले में अब तक 5 बड़ी कार्रवाइयों में 20 लाख से अधिक अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे रुपये जब्त किये गए हैं.