ETV Bharat / state

रतलाम के मेडिकल कालेज में एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, मुंबई बेस्ड कंपनी का फर्जी लेटर दिखाकर उड़ा ले गए माल

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 3:29 PM IST

धोखा करने वालों ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए कंपनी का फर्जी लेटर तैयार कर मेडिकल कॉलेज को देकर सामान ले जाने की अनुमति ले ली और करोड़ों का सामान मेडिकल कॉलेज से निकाल लिया. करोड़ों की चपत लगने का पता चलने पर पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है.

Banjali Government Medical College
बंजली शासकीय मेडिकल कॉलेज

रतलाम। शासकीय मेडिकल कॉलेज से करोड़ों की लागत की सोलर प्लेटें, इन्वर्टर और मशीनें ले जाने का मामला सामने आया है. धोखा करने वालों ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए कंपनी का फर्जी लेटर (Fake Letter) तैयार कर मेडिकल कॉलेज को देकर सामान ले जाने की अनुमति ले ली और करोड़ों का सामान मेडिकल कॉलेज (Fraud in Medical College) से निकाल लिया. करोड़ों की चपत लगने का पता चलने पर पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है.

कंपनी का फर्जी लेटर देकर उड़ाया माल
धोखाधड़ी की घटना बंजली शासकीय मेडिकल कॉलेज (Banjali Government Medical College) की है. धोखा करने वाले अज्ञात लोगों ने मुंबई बेस्ड एक कंपनी का फर्जी लेटर मेडिकल कॉलेज को जारी कर मशीनें और उपकरण ले जाने के लिए बकायदा अनुमति ले ली. कंपनी के फर्जी लेटर के आधार पर मेडिकल कॉलेज से सोलर सामग्री के 69 बॉक्स निकाल लिए गए, जिसमें 1 हजार 918 मॉडल सोलर प्लेटें हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ छह लाख चौतीस हजार चार सौ रुपए के लगभग की है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में लगे इन्वर्टर और दस मशीनें भी ले गए, जो लगभग सत्तरा लाख चौदह हजार दो सौ एक रुपए के हैं. इस तरह अज्ञात चोर मेडिकल कॉलेज से एक करोड़ 23 लाख 48 हजार से ज्यादा की मशीनें और उपकरण ले गये. इस मामले की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई है.

MLA पर धोखाधड़ी के आरोप, पीड़ितों ने सड़क पर उतरकर की नारेबाजी, सस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी का आरोप

बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में धारा 406, 407, 419, 420, 468, 470, 471 के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि रतलाम के बंजली में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज की छत पर सोलर प्लांट (Solar Plant) लगा है. इस प्लांट के लिए मध्यप्रदेश उर्जा विभाग की ओर से टेंडर होता है. उर्जा विभाग ने मेडिकल कॉलेज में सोलर प्लांट का टेंडर सौर उर्जा का काम करने वाली बड़ी कंपनी क्लीनटेक सोलर एनर्जी प्राइवेट को दिया था. सौर उर्जा का काम करने के लिए क्लीनटेक कंपनी ने एक अन्य सुनंदा सोलर एनर्जी लिमिटेड बुरहानपुर से अनुबंध किया था, जिसमें दोनों कंपनी ने मिलकर रतलाम मेडिकल कॉलेज में सौर सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू कर सौर उर्जा के उपकरण सहित अन्य तरह की कई मशीनें लगाईं.

रतलाम। शासकीय मेडिकल कॉलेज से करोड़ों की लागत की सोलर प्लेटें, इन्वर्टर और मशीनें ले जाने का मामला सामने आया है. धोखा करने वालों ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए कंपनी का फर्जी लेटर (Fake Letter) तैयार कर मेडिकल कॉलेज को देकर सामान ले जाने की अनुमति ले ली और करोड़ों का सामान मेडिकल कॉलेज (Fraud in Medical College) से निकाल लिया. करोड़ों की चपत लगने का पता चलने पर पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है.

कंपनी का फर्जी लेटर देकर उड़ाया माल
धोखाधड़ी की घटना बंजली शासकीय मेडिकल कॉलेज (Banjali Government Medical College) की है. धोखा करने वाले अज्ञात लोगों ने मुंबई बेस्ड एक कंपनी का फर्जी लेटर मेडिकल कॉलेज को जारी कर मशीनें और उपकरण ले जाने के लिए बकायदा अनुमति ले ली. कंपनी के फर्जी लेटर के आधार पर मेडिकल कॉलेज से सोलर सामग्री के 69 बॉक्स निकाल लिए गए, जिसमें 1 हजार 918 मॉडल सोलर प्लेटें हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ छह लाख चौतीस हजार चार सौ रुपए के लगभग की है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में लगे इन्वर्टर और दस मशीनें भी ले गए, जो लगभग सत्तरा लाख चौदह हजार दो सौ एक रुपए के हैं. इस तरह अज्ञात चोर मेडिकल कॉलेज से एक करोड़ 23 लाख 48 हजार से ज्यादा की मशीनें और उपकरण ले गये. इस मामले की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई है.

MLA पर धोखाधड़ी के आरोप, पीड़ितों ने सड़क पर उतरकर की नारेबाजी, सस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी का आरोप

बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में धारा 406, 407, 419, 420, 468, 470, 471 के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि रतलाम के बंजली में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज की छत पर सोलर प्लांट (Solar Plant) लगा है. इस प्लांट के लिए मध्यप्रदेश उर्जा विभाग की ओर से टेंडर होता है. उर्जा विभाग ने मेडिकल कॉलेज में सोलर प्लांट का टेंडर सौर उर्जा का काम करने वाली बड़ी कंपनी क्लीनटेक सोलर एनर्जी प्राइवेट को दिया था. सौर उर्जा का काम करने के लिए क्लीनटेक कंपनी ने एक अन्य सुनंदा सोलर एनर्जी लिमिटेड बुरहानपुर से अनुबंध किया था, जिसमें दोनों कंपनी ने मिलकर रतलाम मेडिकल कॉलेज में सौर सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू कर सौर उर्जा के उपकरण सहित अन्य तरह की कई मशीनें लगाईं.

Last Updated : Sep 27, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.