रतलाम। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. रतलाम जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 5 संदिग्ध मरीजों में से 4 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकी 1 मरीज की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं विदेश से आए 188 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिनमें से अधिकांश 14 दिन का पीरियड पूरा कर चुका हैं. जिन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार नजरें बनाए हुए हैं.
वहीं अब बड़े शहरों से घर लौट रहे श्रमिकों में संक्रमण फैलने से रोकना स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण की मध्यप्रदेश में शुरुआत से ही स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन लगातार हाई अलर्ट पर बना हुआ है. वहीं जिले में लागू लॉकडाउन का लोगों से पालन करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
अब स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान बड़े शहरों से अपने घर लौट रहे श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर उनमें कोरोना के संक्रमण को रोकने पर बना हुआ है. बहरहाल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों में से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जरूर राहत की सांस ली है, लेकिन बड़े शहरों से अपने घर लौट रहे श्रमिकों में संक्रमण फैलने का खतरा अब भी बना हुआ है. जिसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग लगातार अलर्ट पर बने हुए है.