रतलाम। आबकारी विभाग ने आलोट क्षेत्र के डेलवास, कसारी और खामरिया में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापामार कार्रवाई की. जिसमें 20 लीटर हाथ भट्टी शराब और 110 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया. वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि, बीते दिनों रतलाम जिले के नामली में शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. इसके बाद विभिन्न जगहों पर अवैध और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग के अनुसार छापेमारी का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा.