रतलाम। पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने नाम लिए बगैर वरिष्ठ बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं न तो टाइगर हूं और न ही कभी मैंने चाय बेची है. रतलाम जिले के सैलाना में प्रभु दयाल गहलोत की प्रतिमा के अनावरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे कमलनाथ ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं महाराजा नहीं हूं, मैं मामा नहीं हूं, मैंने कभी चाय नहीं बेची, मैं तो बस कमल नाथ हूं. कई लोग कहते हैं, मैं टाइगर हूं. मैं तो न टाइगर हूं, न पेपर टाइगर हूं, अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी कि कौन क्या है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दिन पहले खुले मंच से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला किए थे. साथ ही कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सुन लें कि टाइगर अभी जिंदा है. कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चौहान अब फिर घोषणाएं करेंगे. साथ ही फोटो की राजनीति शुरू होगी. नौजवानों को इस फोटो की राजनीति को समझना होगा.
वहीं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी सिंधिया के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक टाइगर (शिवराज) पहले से ही मौजूद थे, दूसरा टाइगर (सिंधिया) और पैदा हो गया, आप लोग जनसेवक हैं या नरभक्षी. राज्य में कांग्रेस की ओर से सिंधिया पर हमलों की बाढ़ सी आ गई है. उन पर तेज हमले किए जा रहे हैं. उनके टाइगर वाले बयान को लेकर कई तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
-
मैं महाराजा नहीं हूं ,मैं मामा नहीं हूं , मैंने कभी चाय नहीं बेची , मैं तो बस कमलनाथ हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं।
मैं तो ना टाइगर हूं , ना पेपर टाइगर हूं , अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी , कौन क्या है ? pic.twitter.com/vv4Ldg1iDE
">मैं महाराजा नहीं हूं ,मैं मामा नहीं हूं , मैंने कभी चाय नहीं बेची , मैं तो बस कमलनाथ हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 3, 2020
कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं।
मैं तो ना टाइगर हूं , ना पेपर टाइगर हूं , अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी , कौन क्या है ? pic.twitter.com/vv4Ldg1iDEमैं महाराजा नहीं हूं ,मैं मामा नहीं हूं , मैंने कभी चाय नहीं बेची , मैं तो बस कमलनाथ हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 3, 2020
कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं।
मैं तो ना टाइगर हूं , ना पेपर टाइगर हूं , अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी , कौन क्या है ? pic.twitter.com/vv4Ldg1iDE