रतलाम। सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. बच्चों के खाने वाली कुकीज और केक की एक्सपायरी डेट बदलकर रीपैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है, जिसमें 200 कार्टून ऐसा माल पकड़ाया गया है, जिसकी 2018 की एक्पायरी डेट बदलकर 2020 कर दी गई. बताया जा रहा है कि सात लाख रुपए से ज्यादा का एक्सपायरी डेट वाला माल है, जिसे बाजार में खपाने की तैयारी थी. ये एक्सापायरी डेट इतनी सफाई से बदली जाती थी की कोई भी आसानी से इसे पकड़ नहीं पाता था.
दरअसल, रतलाम एसपी गौरव तिवारी को इस बात की सूचना मिल रही थी, की बाजार में एक्सपायर हो चुकी बच्चों के खाने की कुकीज और केक्स बेचीं जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगो को राउंड अप भी किया है. वहीं फैक्ट्री का संचालक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. स्टेशन रोड थाना पुलिस इस पूरे मामले में अब जांच के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई करेगी. बहरहाल पुलिस इस बात की जांच में जुटी है की आखिर कहां इस एक्पायरी माल को बेचा जा रहा था और कौन लोग इस पूरे रैकेट में शामिल है.