रतलाम। शनिवार को एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ आलोट विकासखंड के खारवा कला में एक सेव निर्माता के यहां छापामार कार्रवाई कर सेव बनाने के उपयोग में लाया गया पाम आयल तेल और सेव को जब्त कर निर्माता के खिलाफ खरवा कला चौकी में धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया है.
जब्त किए गए नमूने को जांच के लिए भेजा गया है और कारखाने को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अगले आदेश तक सील कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति सुनील जैन द्वारा सेव का निर्माण कर बेचा जा रहा था और यह सेव निर्माण बिना अनुमति के किया जा रहा था. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई.
इस दौरान कार्रवाई में ताल नायब तहसीलदार रमेश मसाले आलोट, नायब तहसीलदार कैलाश डाबर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी, यशवंत शर्मा पटवारी, देव चौहान उपस्थित थे.
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर लॉकडाउन के दौरान कोई भी खाद्य पदार्थ बनाया एवं बेचने पर पाबंदी की गई है.