रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में लगातार हो रही झमाझम बारिश से कई जगह हालात गंभीर बन गए हैं. नदी नाले अपना विक्राल रूप ले चुके हैं जिसके कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. आलम ये है कि निचली बस्तियों और शासकीय स्कूलों में पानी भर गया है. वहीं बाजना और जावरा क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में फसल बर्बाद हो गई है. यहां तक की बाजना और जावरा तहसील के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. भारी बारिश के चलते हालात इतने बिगड़ गये है कि शुक्रवार शाम को एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए आना पड़ा. जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ मिलकर रातभर निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर राहत सामग्री वितरित की है.
दरअसल, चक्रवात की वजह से बने सिस्टम के जोर पकड़ने से मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से जिले की कुल वर्षा का आंकड़ा 53 इंच हो चुका है.