रतलाम। जिले के माणक चौक थाना क्षेत्र के कुआंझागर गांव में एक वैन अचालक धू- धू कर जलने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी. ये हादसा घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर से वैन में गैस भरते वक्त हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक गैस रिफिलिंग करते वक्त वैन से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते वैन में आग लग गई. गमीनत ये रही कि जिस वक्त वैन में आग लगी उसमे कोई सवार नहीं था.
आग लगने से वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बहरहाल ग्रामीण क्षेत्रों में इस तहर के वाहनों में अमानक स्तर के गैस किट लगाकर धड़ल्ले से वाहन चलाए जा रहे है, जिसमें स्कूली बच्चों को ले जाया जाता है.