ETV Bharat / state

वैन में लगी आग, LPG सिलेंडर से गैस भरते वक्त हुआ हादसा

रतलाम जिले के माणक चौक पर एक वैन में अचानक आग लग गई, ये हादसा घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर से वैन में गैस भरते वक्त हुआ. आग लगते ही पूरी वैन जलकर खाक हो गई.

Van fire
वैन में लगी आग
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 5:09 PM IST

रतलाम। जिले के माणक चौक थाना क्षेत्र के कुआंझागर गांव में एक वैन अचालक धू- धू कर जलने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी. ये हादसा घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर से वैन में गैस भरते वक्त हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक गैस रिफिलिंग करते वक्त वैन से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते वैन में आग लग गई. गमीनत ये रही कि जिस वक्त वैन में आग लगी उसमे कोई सवार नहीं था.

वैन में लगी आग

आग लगने से वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बहरहाल ग्रामीण क्षेत्रों में इस तहर के वाहनों में अमानक स्तर के गैस किट लगाकर धड़ल्ले से वाहन चलाए जा रहे है, जिसमें स्कूली बच्चों को ले जाया जाता है.

रतलाम। जिले के माणक चौक थाना क्षेत्र के कुआंझागर गांव में एक वैन अचालक धू- धू कर जलने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी. ये हादसा घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर से वैन में गैस भरते वक्त हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक गैस रिफिलिंग करते वक्त वैन से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते वैन में आग लग गई. गमीनत ये रही कि जिस वक्त वैन में आग लगी उसमे कोई सवार नहीं था.

वैन में लगी आग

आग लगने से वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बहरहाल ग्रामीण क्षेत्रों में इस तहर के वाहनों में अमानक स्तर के गैस किट लगाकर धड़ल्ले से वाहन चलाए जा रहे है, जिसमें स्कूली बच्चों को ले जाया जाता है.

Intro:नोट_ शोरगुल वाले स्थान पर होने की वजह से खबर में वॉइस ओवर नहीं किया है. कृपया खबर प्रकाशित करने का कष्ट करें.

रतलाम के कुआंझागर गांव में आज एक मारुति वैन में आग लग गई. घटना जावरा- पिपलोदा रोड की है जहां वेन में घरेलू गैस की टंकी से गैस भरने का काम किया जा रहा तभी कार से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते मारुति वैन आग के शोलों में तब्दील हो गई. आसपास के लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई. इस दौरान मारुति वैन जलकर खाक हो गई .बताया जा रहा है कि अमानत स्तर की गैस किट लगी है . गनीमत रही की गैस भरते समय गाड़ी में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.




Body:दरअसल माणक चौक थाना क्षेत्र के कुआंझागर गांव में आज एक मारुति वैन में आग लग गई. घटना जावरा- पिपलोदा रोड की है जहां वेन में घरेलू गैस की टंकी से गैस भरने का काम किया जा रहा तभी कार से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते मारुति वैन जलकर खाक हो गई.गनीमत रही कि कार में उस समय कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. बताया जा रहा है कि यह मारुति वैन
में अमानक स्तर कााााााा गैस किट लगाया हुआ था . आसपास के लोगों ने वैन में लगी आग काबू पाया जब तक वेन जलकर खाक हो चुकी थी.


Conclusion:बहरहाल ग्रामीण क्षेत्रोंों में इस तरह के वाहनों में अमानक स्तर के गैस किट लगाकर धड़ल्लेे से वाहन चलाए जा रहे हैं जिसमें स्कूूली बच्चों ले जायाा जाता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.