रतलाम। शहर के स्टेशन रोड थाने में पदस्थ एक महिला सब इंस्पेक्टर ने जहरीली दवा पीकर जान देने की कोशिश की है. महिला सब इंस्पेक्टर का नाम कविता सोलंकी है. कविता को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है. सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.
छुट्टी से लौटी थी सब इंस्पेक्टर
जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर कविता सोलंकी हाल ही में छुट्टी से लौटी है. बुधवार को सब इंस्पेक्टर ने अपने ही निवास पर जहरीली दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की है. दवा पीने के बाद उन्होंने थाने में पदस्थ उनके एक साथी को फोन किया और जहरीली वस्तु का सेवन करने की जानकारी दी. जानकारी लगते ही महिला सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
थाना स्टेशन रोड में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कविता सोलंकी ने सुबह साथी आरक्षक को तबीयत खराब होने की सूचना दी थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही सब इंस्पेक्टर के परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है.
हेमंत चौहान, सीएसपी