रतलाम। औधोगिक थाना क्षेत्र में फैक्ट्री की बिजली कटने से परेशान, फैक्ट्री मालिक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आस-पास के फैक्ट्री संचालकों के मुताबिक कीर्ति जैन पर बिजली विभाग का पौने दो लाख का बिजली बिल बकाया था. फिलहाल, पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना के बाद फैक्ट्री संचालकों में नाराजगी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक व्यापारी कर्ज और बिजली विभाग से परेशान चल रहा था. विभाग ने 15 दिन पहले फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन काट दिया था जिससे फैक्ट्री का प्रोडक्शन ठप्प हो गया था और इसी के चलते फैक्ट्री मालिक कीर्ति जैन तनाव में चल रहे थे. गुरूवार को उन्होंने अपनी ही फैक्ट्री में, पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली.
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चार बार बिजली विभाग उनकी फैक्ट्री का कनेक्शन काट चुका है. कीर्ति बीते कुछ महीनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.