रतलाम। होली के त्योहार पर फाग उत्सव की धूम मची हुई है. हर वर्ष की तरह रतलाम में बाबा श्याम भक्त मंडल की तरफ से फाग यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर फाग यात्रा का आनंद लिया है. यात्रा में बाबा श्याम के ध्वज के साथ महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं ने होली के गीतों के साथ- साथ श्याम भजन का भी आनंद लिया.
दरअसल बाबा श्याम भक्त मण्डल की तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली पर फाग यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बाबा श्याम निशान वाले ध्वज लेकर महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं ने होली और श्याम भजनों का आनंद लिया. फाग यात्रा माणक चौक स्थित गोपाल मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बड़े गोपाल मंदिर पहुंची, जहां महाआरती के पश्चात यात्रा का समापन हुआ.