रतलाम। आलोट तहसील के नायब तहसीलदार कैलाश डामर ने राजस्व दल और पुलिस बल के साथ पहूंचकर ग्राम माल्या की सीमा में स्थित लगभग 14 बीघा शासकीय गोचर भूमि को पांच व्यक्तियों के कब्जे से मुक्त कराया है.
कुछ दिनों पूर्व माल्या, जहांनाबाद के ग्रामीणों ने एसडीएम को एक ज्ञापन पत्र देकर गोचर भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की थी, इसके बाद प्रशासन द्वारा जहांनाबाद निवासी धन्नालाल, मांगू, कालू, गंगाराम, राजू के कब्जे से सरकारी गोचर भूमि को मुक्त कराई गई है. इस दौरान घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे.
नगर में जगह-जगह जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि शासन ने यहां पर तो साहस दिखाते हुए शासकीय गोचर भूमि को मुक्त करवा दिया है, लेकिन क्षेत्र में ऐसी सेकड़ों बीघा सरकारी जमीन अभी भी अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा कब्जे में ले रखी हैं और उस जमीन की खरीद फरोख्त भी मोटी रकम लेकर की जा रही है, उन पर प्रशासन का डंडा कब चलेगा. यह प्रश्न नगर में जन चर्चा का विषय बना हुए है.