रतलाम। रतलाम जिले में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उत्तर प्रदेश में हाथरस में रेप की वारदात के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
जिले के ताल में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति ने ज्ञापन में देश में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और लव जिहाद की घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा देने की मांग की है. इस दौरान जिला संयोजिका स्नेह लता यादव ने कहा कि, विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति हमेशा से ही महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए कार्य करती आई है, जो आगे भी जारी रहेगा.