रतलाम। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश के एक तिहाई जिले संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. लिहाजा जिन जिलों में अभी कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं, वहां भी तेजी से लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. ये काम रतलाम में तेजी से चल रहा है. प्रशासन की सर्वेयर टीमों ने जावरा तहसील में करीब 80 हजार लोगों की स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है. ये स्क्रीनिंग बूथ लेवल पर की जा रही है.
घर-घर जाकर हो रही स्क्रीनिंग
स्क्रीनिंग में घर-घर जाकर टीमें लोगों से सवाल पूछ रही हैं. परिवार के मुखिया से सदस्यों की ट्रैवल हिस्ट्री मांगी जा रही है. सर्दी- खांसी और बीमारी के लक्षणों के बारे में पूछ रहे हैं. लेकिन इस दौरान कोई थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कोई इक्विपमेंट्स नहीं हैं. अगर ऐसे में किसी शख्स ने गलत जानकारी दे तो मुसीबत हो सकती है.
जावरा में कुल 30 वार्ड हैं. जिनकी स्क्रीनिंग के लिए 68 टीमों बनाई गई हैं. हर टीम बूथ लेवल पर स्क्रीनिंग कर रही है. जिसमें चार सदस्य हैं. फिलहाल अभी तक रतलाम में कोराना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.