रतलाम। कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और अधिकारियों के साथ बैठक करके संक्रमण चेन तोड़ने पर चर्चा की जा रही है. इसी कड़ी में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश के अनुसार किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 3 दिनों के लिए महत्वपूर्ण सर्वे 27 मई से 29 मई तक चलाया जाएगा. किल कोरोना अभियान के माध्यम से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में 100 फीसदी घर-घर जा कर संदिग्धों की पहचान कर उनका उचित इलाज किया जायगा.
इस संबंध में बुधवार को जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह ने आलोट पहुंचकर तहसील कार्यालय में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि 3 दिन में डोर टू डोर किल कोरोना अभियान के माध्यम से संदिग्ध मरीजों की जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द दें, ताकि उनका इलाज समय पर किया जा सके.
उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि कम संक्रमित व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में उनको उचित दवाई और इलाज दिया जाए, गंभीर मरीजों को कोविड सेंटर में लाया जाए जहां उनका सही से उपचार किया जा सके। 27 मई से 29 मई तक यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा.