रतलाम। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रशासन माफिया राज खत्म करने के लिए कमर कस लिया है, जिसके तहत जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने बाजना रोड स्थित जेएमडी पैलेस मैरिज गार्डन पर बुलडोजर चलवा दिया. जहां एमओएस नहीं छोड़ने और बिना अनुमति अवैध निर्माण करने के चलते प्रशासन और निगम के अमले ने जेएमडी पैलेस के अवैध हिस्से को ढहा दिया.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सभी जिलों में प्रशासन अवैध कब्जा करने वाले भू-माफिया से लेकर शराब, सट्टा और खनन माफिया की सूची तैयार कर रहा है. इस कार्रवाई के चलते रतलाम के जेएमडी पैलेस मैरिज गार्डन पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण करने पर कार्रवाई की गई है.
इस कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने जेएमडी पैलेस पहुंचकर अवैध निर्माण को गिरवाया है. एसडीएम के अनुसार जिला प्रशासन ने अवैध कब्जा करने वाले और विभिन्न प्रकार के माफिया की सूची तैयार कर रखा हैृ और उन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.