रतलाम। लोकायुक्त उज्जैन पुलिस जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान को15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. डीईओ ने फरियादी सुखदेव पांचाल से उसके प्रायवेट स्कूल की मान्यता बनाए रखने के लिये 30 हजार रुपयों की मांग की थी. फरियादी सुखदेव ने आज पहली किश्त के 15 हजार रुपये डीईओ को दिये थे. जहां पहले ही से मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.
सुखदेव ने डीईओ के रिश्वत की मांग करने की शिकायत लोकायुक्त उज्जैन में की थी. जिस पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते डीईओ को रंगे हाथ पकड़ लिया है. लोकायुक्त पुलिस ने मौके से रिश्वत के 15 हजार रुपये जब्त किए है. लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने आरोपी रामेश्वर चौहान को गिरफ्तार कर जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिये है. कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी रामेश्वर को 25 हजार रुपयों की जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
बन्नाखेड़ा में प्राइवेट स्कूल संचालित करने वाले सुखदेव पांचाल के स्कूल की जानकारी में कमी पाई गई थी. जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान ने सुखदेव से 50 हजार रुपये की मांग की और आखिर में सौदा 30 हजार रुपये में तय हुआ था. बता दे, बीएड कॉलेज का प्राचार्य रहते हुए भी रामेश्वर चौहान पर आर्थिक अनियमितता के आरोप लगे थे जिसके चलते तत्कालीन कलेक्टर ने उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी पद से हटा दिया था. दोबारा जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया था.