ETV Bharat / state

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, तीन युवकों ने की फायरिंग

रतलाम में बुधवार शाम तीन बाइक सवार युवकों ने एक युवक को गोली मार दी, घटना में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे रतलाम जिला अस्पताल से इंदौर रेफर कर दिया गया, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

deadly attack on a hindu organization worker in ratlam
घायल युवक
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:23 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:37 AM IST

रतलाम। बुधवार शाम रतलाम में सरेआम गोली मारने की घटना सामने आई है, जिसमें हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई, हालत बिगड़ने पर घायल कार्यकर्ता को इंदौर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक घटना शास्त्री नगर की है, जहां अपनी दुकान के पास बैठे रमेश सिंधी को तीन युवक गोली मारकर भाग निकले. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक युवक पीड़ित से शराब पीने के लिए के पैसे मांग रहे थे, लेकिन पीड़ित के मना करने पर ये हमला किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. स्टेशन रोड थाना पुलिस पुरानी रंजिश और दूसरे एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

दरअसल, रतलाम शहर में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शास्त्री नगर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पर अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल से फायर कर दिया. गोली लगने पर रमेश सिंधी बुरी तरह घायल हो गया. जिसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन हालत गंभीर होते देख युवक को इंदौर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की भीड़ जिला अस्पताल में होने लगी. तभी एडिशनल एसपी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी.

पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर गोली चलाने वाले तीन युवकों को हिरासत में भी ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. इसके साथ ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है. बहरहाल, हमले में घायल हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हालत बिगड़ने पर इंदौर रेफर किया गया है. वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए गोली चलाने वाले तीनों युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है.

रतलाम। बुधवार शाम रतलाम में सरेआम गोली मारने की घटना सामने आई है, जिसमें हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई, हालत बिगड़ने पर घायल कार्यकर्ता को इंदौर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक घटना शास्त्री नगर की है, जहां अपनी दुकान के पास बैठे रमेश सिंधी को तीन युवक गोली मारकर भाग निकले. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक युवक पीड़ित से शराब पीने के लिए के पैसे मांग रहे थे, लेकिन पीड़ित के मना करने पर ये हमला किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. स्टेशन रोड थाना पुलिस पुरानी रंजिश और दूसरे एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

दरअसल, रतलाम शहर में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शास्त्री नगर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पर अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल से फायर कर दिया. गोली लगने पर रमेश सिंधी बुरी तरह घायल हो गया. जिसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन हालत गंभीर होते देख युवक को इंदौर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की भीड़ जिला अस्पताल में होने लगी. तभी एडिशनल एसपी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी.

पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर गोली चलाने वाले तीन युवकों को हिरासत में भी ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. इसके साथ ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है. बहरहाल, हमले में घायल हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हालत बिगड़ने पर इंदौर रेफर किया गया है. वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए गोली चलाने वाले तीनों युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.