रतलाम। सड़कों पर आवारा जानवरों की देखभाल का जिम्मा वैसे तो नगर निगम के पास है लेकिन निगम हमेशा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी से बचती आई है. वहीं जब आवारा जानवर लोगों के लिए खतरा बन जाए तो उसे पकड़कर कहीं महफूस जगह छोड़ने की जिम्मेदारी भी निगम की होती है लेकिन यहां निगम के कर्मचारी एक श्वान को मौत के घाट उतारने पर आमदा है . घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां सफाई दरोगा और निगम कर्मचारियों ने पीट-पीटकर एक श्वान की जान ले ली.
घटना की जानकारी पीपुल्स फॉर अनीमल संस्था इंदौर को भेज दी गई है. संस्था के सदस्य प्रियांशु जैन ने मामले की शिकायत औधोगिक थाना पुलिस को की है. जिसके बाद पुलिस ने सफाई दरोगा नरेंद्र छपरी और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है.
लोगों को काट रहा था श्वान
जानकारी में सामने आया है कि वह श्वान लोगों को काट रहा था. जिसके बाद निगम के कर्मचारियों का कहर इस श्वान पर टूट पड़ा और इन्होंने पत्थर, लाठियों से बेरहमी से पीट पीटकर श्वान की जान ले ली.