ETV Bharat / state

निगम कर्मचारियों का सामने आया क्रूर चेहरा, श्वान की लाठी और पत्थरों से पीट पीटकर ले ली जान - श्वान

रतलाम में एक बेजुबान जानवर पर नगर निगम के जिम्मेदारों ने ऐसा कहर बरपाया की उस मूक पशु की जान ही चली गई. मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

निगम कर्मचारियों का सामने आया कूर चेहरा
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 12:40 PM IST

रतलाम। सड़कों पर आवारा जानवरों की देखभाल का जिम्मा वैसे तो नगर निगम के पास है लेकिन निगम हमेशा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी से बचती आई है. वहीं जब आवारा जानवर लोगों के लिए खतरा बन जाए तो उसे पकड़कर कहीं महफूस जगह छोड़ने की जिम्मेदारी भी निगम की होती है लेकिन यहां निगम के कर्मचारी एक श्वान को मौत के घाट उतारने पर आमदा है . घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां सफाई दरोगा और निगम कर्मचारियों ने पीट-पीटकर एक श्वान की जान ले ली.

निगम कर्मचारियों का सामने आया क्रूर चेहरा

घटना की जानकारी पीपुल्स फॉर अनीमल संस्था इंदौर को भेज दी गई है. संस्था के सदस्य प्रियांशु जैन ने मामले की शिकायत औधोगिक थाना पुलिस को की है. जिसके बाद पुलिस ने सफाई दरोगा नरेंद्र छपरी और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है.

लोगों को काट रहा था श्वान
जानकारी में सामने आया है कि वह श्वान लोगों को काट रहा था. जिसके बाद निगम के कर्मचारियों का कहर इस श्वान पर टूट पड़ा और इन्होंने पत्थर, लाठियों से बेरहमी से पीट पीटकर श्वान की जान ले ली.

रतलाम। सड़कों पर आवारा जानवरों की देखभाल का जिम्मा वैसे तो नगर निगम के पास है लेकिन निगम हमेशा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी से बचती आई है. वहीं जब आवारा जानवर लोगों के लिए खतरा बन जाए तो उसे पकड़कर कहीं महफूस जगह छोड़ने की जिम्मेदारी भी निगम की होती है लेकिन यहां निगम के कर्मचारी एक श्वान को मौत के घाट उतारने पर आमदा है . घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां सफाई दरोगा और निगम कर्मचारियों ने पीट-पीटकर एक श्वान की जान ले ली.

निगम कर्मचारियों का सामने आया क्रूर चेहरा

घटना की जानकारी पीपुल्स फॉर अनीमल संस्था इंदौर को भेज दी गई है. संस्था के सदस्य प्रियांशु जैन ने मामले की शिकायत औधोगिक थाना पुलिस को की है. जिसके बाद पुलिस ने सफाई दरोगा नरेंद्र छपरी और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है.

लोगों को काट रहा था श्वान
जानकारी में सामने आया है कि वह श्वान लोगों को काट रहा था. जिसके बाद निगम के कर्मचारियों का कहर इस श्वान पर टूट पड़ा और इन्होंने पत्थर, लाठियों से बेरहमी से पीट पीटकर श्वान की जान ले ली.

Intro:रतलाम में एक बेजुबान जानवर पर नगर निगम के जिम्मेदारो नें ऐसा कहर बरपाया की उस मूक पशु की जान ही चली गई। घटना रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र की है जहां सफाई दरोगा और कर्मचारियों ने पीट- पीटकर एक श्वान कि जान ले ली। घटना के समय किसी शक्स ने पूरी घटना का विडियो बनाकर पीपुल्स फॉर अनीमल संस्था इंदौर को भेज दिया | इस संस्था के प्रियांशु जैन ने गुरूवार को व्हाट्स एप्प पर ही मामले कि शिकायत रतलाम के औधोगिक थाना पुलिस को की | जिसके बाद पुलिस ने सफाई दरोगा नरेंद्र छपरी और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम में मामला दर्ज किया है |

Body:दरअसल मामला रतलाम के शक्ति नगर का है जहां सफाई दरोगा और उसके साथियों ने एक श्वान को पत्थरों और डंडो से पीटकर मार दिया। बताया जाता है की यह श्वान लोगो को काट रहा था | जिसके बाद निगम के कर्मचारियों का कहर इस श्वान पर टूट पड़ा | और इन लोगो ने पत्थरो , लाठियों से बेरहमी से पीट पीट इस मूक पशु कि जान ले ली |किसी शक्स ने पूरी घटना का विडियो बनाकर पीपुल्स फॉर अनीमल संस्था इंदौर को भेज दिया | इस संस्था के जिम्मेदार प्रियांशु जैन ने गुरूवार को व्हाट्स एप्प पर ही मामले कि शिकायत रतलाम के औधोगिक थाना पुलिस को की | जिसके बाद पुलिस ने सफाई दरोगा नरेंद्र छपरी और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है |


Conclusion:गौरतलब है कि रतलाम में श्वानो की बढ़ती तादाद से हर मोहल्ले के रहवासी परेशान है | रतलाम नगर निगम भी इस समस्या के आगे हाथ खड़े कर चुका है | लेकिन निगम कर्मियों की इस क्रूरता को देखकर कहा जा सकता है की इस समस्या से निपटने का यह तरीका किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.