रतलाम। कोरोना वायरस महामारी में डॉक्टर्स, नर्सें, सफाई कर्मी और पुलिसकर्मी दिन रात अपनी सेवा देते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसी बीच जावरा अनुभाग के बड़ावदा थाने में ड्यूटी पर पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
बडावदा थाना क्षेत्र में कोरोना महामारी के बीच डॉयल 100 पर ड्यूटी दे रहे 61 साल के प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर सक्सेना को अचानक सीने में दर्द हुआ और उनका स्वास्थ बिगड़ने लगा. साथ मौजूद अन्य साथियों ने भुवनेश्वर सक्सेना को तुरंत जावरा के शासकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. मृतक भुवनेश्वर सक्सेना मूलरूप से विक्रमगढ़ आलोट के रहने वाले थे और पिछले 30 सालों से पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे. वर्तमान में 18 महीने पहले से वह बडावदा थाना क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे थे.