रतलाम। जिले के जावरा शहर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए कंटेंमेंट जोन ओर फील्ड में ड्यूटी कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब सभी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार कोरोना टेस्टिंग करवा रहा है.
राजस्व और पुलिस बल का हुआ स्वास्थ परीक्षण
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में तैनात राजस्व और पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों का स्वास्थ परीक्षण नगर के मॉडल स्कूल में किया गया, जहां एसडीएम राहुल नामदेव धोटे, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय, नायब तहसीलदार आनंद जायसवाल के साथ अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों को त्रिकुट चुर्ण का काढ़ा पिलाया गया और स्क्रीनिंग कर स्वास्थ परीक्षण किया गया. वहीं तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय ने बताया कि राजस्व और पुलिस विभाग की स्क्रीङ्क्षनग रविवार को भी जारी रहेगी.
रतलाम में कोरोना केस
बता दें कि अब तक रतलाम में कोरोना वायरस के 133 केस दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें से 37 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 90 है. वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6 दर्ज की गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस की संख्या 11 हजार 724 है, जबकि कोरोना एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 343 दर्ज की गई है. कोरोना को मात देने की संख्या 8 हजार 880 है, वहीं कोरोना वायरस के कारण 501 लोगों की मौत हो चुकि है.