रतलाम। जिले के जावरा के विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय ने बीएमओ डॉ. दीपक पालडिया को सूचना देकर बुलवाया और खुद समेत पूरे परिवार का स्वास्थ परीक्षण करवाया है. भोपाल से राज्यसभा के चुनाव में मतदान के बाद जावद के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसकी सूचना के बाद विधायक ने अपने परिवार का स्वास्थ परिक्षण करवाया है.
भोपाल में हुए चुनाव के दौरान पॉजिटव आए जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा और जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय पास-पास में बैठे थे. जिसके बाद विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय ने बीएमओ डॉ दीपक पालडिया को सूचना देकर अपने घर बुलवाया और पूरे परिवार का स्वास्थय परीक्षण करवाया. डॉ दीपक पालड़िया ने बताया कि विधायक और उनके परिवार की मेडिकल जांच की गई है. विधयाक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय का कोरोना जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं. सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने तक विधायक ने खुद को होमक्वारंटाइन कर लिया है, उनके संपर्क में कोई और नहीं आया है.
19 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल हुए थे और अपना वोट डाला था और इसी के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद बीजेपी विधायक के कोरोना संक्रमित होने की खबर दूसरे विधायकों और पार्टी के नेताओं को लगी थी तो हड़कंप मच गया, क्योंकि विधायक ओमप्रकाश सखलेचा राज्यसभा में वोटिंग करने से पहले 18 जून को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए थे. इसके अलावा उनकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बीजे पांडा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई विधायकों से मुलाकात भी हुई थी, जिससे दूसरे नेताओं में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया था. लिहाजा विधायकों ने अपना कोरोना का चैकअप कराया था.
काफी समय तक जावरा तहसील कोरोना के प्रकोप से दूर थी और कोई भी तहसील में पॉजिटिव नहीं पाया गया था, लेकिन कुछ दिन पहले ही तहसील में भी कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद से लगातार संख्या बढ़ी है.