रतलाम। जिले के बाजना बस स्टैंड से पर्यावरण पार्क तक बनने वाले सिटी फोरलेन का निर्माण कार्य महीनों से बंद पड़ा है. यहां अधूरे पड़े इस निर्माण कार्य से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की पोल शिफ्टिंग कार्य का हवाला देकर जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं. साथ ही मौके पर किसी भी तरह का कोई पोल शिफ्टिंग काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है.
निर्माण कार्य की समय सीमा के बारे में सवाल पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बिजली विभाग की पोल और लाइन शिफ्ट होने के बाद ही कार्य किए जाने की बात कह रहे हैं, जबकि जिला योजना समिति की बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग ने वन विभाग के द्वारा ली गई आपत्ति को सिटी फोरलेन के निर्माण कार्य में हो रही देरी की वजह बताया था. जिले के प्रभारी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सभी विभागों से सामंजस्य बिठाकर जल्द से जल्द काम पूरे करने के निर्देश भी दिए थे.
बहरहाल लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के पोल शिफ्टिंग कार्य होने का हवाला देकर विभाग की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं.