रतलाम। जिले के मेडिकल काॅलेज में 1 करोड़ रूपए से ज्यादा की लागत से बना ऑक्सीजन प्लांट का आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली लोकार्पण किया है. यह प्लांट रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप के फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है.
नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर! PF, payment से लेकर आईटी नियमों में 1 जून से होंगे ये 6 बदलाव
- शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण किया
रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में तैयार ऑक्सीजन प्लॉट 1 करोड़ से ज्यादा की लागत से बना है. मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्लॉट के लोकापर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के वित्त और जिले के कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने की. कोरोना की दूसरी लहर में रतलाम के मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में हजारों पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया गया है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के दौरान मुख्य समस्या ऑक्सीजन सामने आ रही थी.जिसके मद्देनजर रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने अपने निजी चैतन्य काश्यप फाउंडेशन के माध्यम से यह ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी. जो आज जिसका आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण किया ।