रतलाम। आलोट विधायक मनोज चावला ने क्षेत्र में हो रही समस्याओं के निवारण के लिए ग्राम चौपाल आयोजित की. विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विधायक निधि से विकास के लिए पांच लाख रुपये दिए.
ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की समस्याओं को जानने और उनके जल्द समाधान के लिए विधायक मनोज चावला द्वारा बड़ावदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सरसी, पाताखेड़ी , खीमाखेड़ी, खोखरा , डोडियाना , उदियाखेडी , पोपड़ाघाट में ग्राम चौपाल लगाई गई. विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी.कृषि अधिकारियों को शीत लहर और ओला पाला के कारण प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया. वहीं गांव सरसी में लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत निर्मित रोड के दोनों और नाली निर्माण को लेकर एसडीओ ने पीडब्ल्यूडी को तुरंत निर्देश दिए गए. ग्राम पाता खेड़ी के ग्रामीणों ने विद्युत केबल की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया.
रोड नवीनीकरण , नल जल योजना अंतर्गत पीएचई विभाग को लंबित कार्य को पूर्ण करने को कहा . विधायक चावला ने विधायक निधि से बाउंड्री वाल के लिए 5 लाख , पाताखेडी में टिन शेड के लिए 5 लाख रु. व पेयजल के लिए टैंकर दिए.