रतलाम। केन्द्रीय कैबिनेट ने रतलाम-नीमच के बीच 133 किलोमीटर की ब्रॉडगेज लाइन के दोहरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. रतलाम-नीमच के बीच के इस ट्रैक का तीन चरणों में काम पूरा होगा. तीनो चरणों को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1095 करोड़ का बजट मंजूर किया गया है. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रतलाम रेल मंडल सहित अन्य मंडलों को दी गई सौगात के बारे में जानकारी दी है.
-
भारतीय रेलवे के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। इससे जहां क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी, वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। https://t.co/mkezmQayWu
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय रेलवे के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। इससे जहां क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी, वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। https://t.co/mkezmQayWu
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2021भारतीय रेलवे के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। इससे जहां क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी, वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। https://t.co/mkezmQayWu
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2021
3 साल में 3 चरणों में पूरा होगा काम
2022 की शुरुआत के साथ ही इस काम को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा करने का लक्ष्य 3 साल रखा गया है. रतलाम-नीमच के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण 3 चरणों में होगा. इसके लिए रतलाम रेल मंडल पहले ही प्रस्ताव बनाकर भेज चुका है. फिलहाल रतलाम-नीचम रेलवे लाइन पर कैपेसिटी से 150% ज्यादा लोड है. रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने से लाइन की कैपेसिटी बढ़ेगी और यात्री गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी
पीएम मोदी ने ट्वीट करके खुशी जताई है. पीएम ने ट्वीट में लिखा कि "भारतीय रेलवे के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है. इससे जहां क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी, वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा."
-
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, रेल मंत्री मा.श्री @AshwiniVaishnaw जी व कैबिनेट का नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए हृदय से आभार!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इससे न केवल नीमच व रतलाम को लाभ होगा, बल्कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी। pic.twitter.com/hbcdvv9tRU
">यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, रेल मंत्री मा.श्री @AshwiniVaishnaw जी व कैबिनेट का नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए हृदय से आभार!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 29, 2021
इससे न केवल नीमच व रतलाम को लाभ होगा, बल्कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी। pic.twitter.com/hbcdvv9tRUयशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, रेल मंत्री मा.श्री @AshwiniVaishnaw जी व कैबिनेट का नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए हृदय से आभार!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 29, 2021
इससे न केवल नीमच व रतलाम को लाभ होगा, बल्कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी। pic.twitter.com/hbcdvv9tRU
महाकाल मंदिर में ASI, GSI की टीम: शिवलिंग की जांच की और चढ़ने वाले दूध और पानी के सैंपल लिए
सीएम शिवराज ने जताया पीएम का आभार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी केन्द्रीय कैबिनेट के फैसले पर खुशी जाहिर की है. सीएम शिवराज ने ट्वीट किया कि "यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी मिश्रा और कैबिनेट ने नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए हृदय से आभार! इससे न केवल नीमच व रतलाम को लाभ होगा, बल्कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी."