रतलाम। लॉकडाउन के दौरान बंद की गई रेल सेवाओं को को फिर से शुरू करने के लिए रेलवे द्वारा पूर्व में 30 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था, जिसके बाद अब 1 जून से देशभर में करीब 100 से अधिक स्पेशल ट्रेन पटरियों पर वापस लौटने की तैयारी में है. वहीं रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 22 यात्री ट्रेनों का संचालन भी 1 जून से शुरू किया जाना है, जिसके लिए रतलाम रेलवे स्टेशन पर काउंटर बुकिंग भी आज से शुरू हो चुकी है. टिकट आरक्षण काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. हालांकि पूर्व में बुक किए गए टिकट को रद्द करने के लिए अब भी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा, जिसके बाद टिकट काउंटरों पर सीमित संख्या में लोगों का आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
टिकट आरक्षण काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. हालांकि पूर्व में बुक किए गए टिकट को रद्द करने के लिए अब भी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा, जिसके बाद टिकट काउंटरों पर सीमित संख्या में लोगों का आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
करीब 2 माह के बाद रतलाम रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटरों को शुरू किया गया है. हालांकि इन टिकट काउंटरों पर सीमित संख्या में ही यात्री पहुंचे हैं. वहीं पूर्व में बुक किए गए टिकट को रद्द करने के लिए ग्राहकों को अभी और इंतजार करना होगा.