ETV Bharat / state

फ्री चाय-पोहा और हेयरकट के बाद एक दिव्यांग ने निकाली लुढ़कन यात्रा

रतलाम में नरेंद्र मोदी के एक दिव्यांग प्रशंसक ने चुनाव में जीत मिलने के बाद लुढ़कन यात्रा निकाली.

दृष्टिहीन ने निकाली लुढ़कन यात्रा
author img

By

Published : May 24, 2019, 3:28 PM IST

Updated : May 24, 2019, 5:55 PM IST

रतलाम। बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद देशभर में मोदी समर्थक खुशियां मना रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता सहित आम जनता अलग-अलग तरह से खुशियां मना रहे हैं. कोई फ्री चाय पिला रहा है, तो कोई पोहा खिला रहा है. वहीं सैलून संचालक ने फ्री हेयर कट भी किया है. अब इन सबके बाद अब मोदी समर्थक आंखों से दिव्यांग शख्स ने लुढ़कन यात्रा निकाली.

रतलाम में पीएम मोदी के एक दिव्यांग फैन ने 3 किमी की लुढ़कन यात्रा निकाली है. दृष्टिहीन बालूराम मीणा ने मन्नत ली थी कि मोदी सरकार दोबारा बनने पर वे रतलाम के कालिका माता मंदिर से राम मंदिर तक लुढ़कन यात्रा करेंगे. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मोदी के इस फैन बालूराम मीणा ने आज सुबह से लुढ़कन यात्रा शुरू कर दी है. ये यात्रा 3 किमी तक लुढ़कने के बाद राममंदिर पर आरती के साथ समाप्त होगी.

दृष्टिहीन ने निकाली लुढ़कन यात्रा
आंखों से दिव्यांग बालूराम मीणा ने अपने इस कठिन संकल्प को अत्यंत गर्मी होने के बाद भी पूर्ण किया है. उनकी इस यात्रा की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक मौके पर पहुंचे और सड़क पर कार्पेट बिछाकर बालूराम के संकल्प को पूरा करने में मदद किया.

रतलाम। बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद देशभर में मोदी समर्थक खुशियां मना रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता सहित आम जनता अलग-अलग तरह से खुशियां मना रहे हैं. कोई फ्री चाय पिला रहा है, तो कोई पोहा खिला रहा है. वहीं सैलून संचालक ने फ्री हेयर कट भी किया है. अब इन सबके बाद अब मोदी समर्थक आंखों से दिव्यांग शख्स ने लुढ़कन यात्रा निकाली.

रतलाम में पीएम मोदी के एक दिव्यांग फैन ने 3 किमी की लुढ़कन यात्रा निकाली है. दृष्टिहीन बालूराम मीणा ने मन्नत ली थी कि मोदी सरकार दोबारा बनने पर वे रतलाम के कालिका माता मंदिर से राम मंदिर तक लुढ़कन यात्रा करेंगे. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मोदी के इस फैन बालूराम मीणा ने आज सुबह से लुढ़कन यात्रा शुरू कर दी है. ये यात्रा 3 किमी तक लुढ़कने के बाद राममंदिर पर आरती के साथ समाप्त होगी.

दृष्टिहीन ने निकाली लुढ़कन यात्रा
आंखों से दिव्यांग बालूराम मीणा ने अपने इस कठिन संकल्प को अत्यंत गर्मी होने के बाद भी पूर्ण किया है. उनकी इस यात्रा की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक मौके पर पहुंचे और सड़क पर कार्पेट बिछाकर बालूराम के संकल्प को पूरा करने में मदद किया.
Intro:मोदी सरकार दौबारा बनने पर देशभर में मोदी समर्थक खुशियां मना रहे है.मंदिरों में ली गई मन्नतें पूरी कर रहे है .रतलाम में भी पीएम मोदी के एक दिव्यांग फेन 3 किमी की लुढ़कन यात्रा पर निकल गया है.दृष्टिहीन बालूराम मीणा ने मन्नत ली थी कि मोदी सरकार दौबारा बनने पर वे रतलाम के कालिका माता मंदिर से राम मंदिर तक लुढ़कन यात्रा करेंगे.बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मोदी के जबरे फेन बालूराम मीणा ने आज सुबह से लुढ़कन यात्रा शुरू कर दी है


Body:दरअसल दृष्टिहीन बालूराम मीणा ने चुनाव पूर्व मन्नत ली थी कि पीएम मोदी की सरकार दौबारा बनने पर वे रतलाम के कालिका माता मंदिर से राम मंदिर तक लुढ़कन यात्रा करेंगे.बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मोदी के समर्थक बालूराम मीणा ने आज सुबह कालिका माता मंदिर से लुढ़कन यात्रा शुरू की है जो 3 किमी तक लुढ़कने के बाद राममंदिर पर आरती के साथ समाप्त होगी.


Conclusion:आंखों से दिव्यांग बालूराम मीणा ने अपने इस कठिन संकल्प को अत्यंत गर्मी होने के बाद भी पूर्ण किया है.उनकी इस यात्रा की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौके पर पहुँचे और सड़क पर कार्पेट बिछा कर बालूराम के संकल्प को पूरा करने में मदत कर रहे है.

BYTE-01-बालूराम मीणा(संकल्प लेने वाले मोदी के फेन)
BYTE-02-मंगल LODHA(भाजपा नेता)
Last Updated : May 24, 2019, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.