रतलाम। कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसान आक्रोश आंदोलन शुरु किया है. इसी कड़ी में शहर में भी तीन भाजपा विधायकों की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. शहर के फव्बारा चौक से किसान आक्रोश रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपाइयों को कलेक्ट्रेट के बाहर ही रोक दिया गया. जहां उन्होंने सड़क पर ही बिजली के बिलों की होली जलाकर अपनी नाराजगी दर्ज की.
बता दें पूर्व में बीजेपी के घंटानाद आंदोलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का गेट तोड़कर प्रवेश किया था. जिसके चलते इस बार जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की थी.
भाजपा विधायक चैतन्य कश्यप, राजेंद्र पांडे और दिलीप मकवाना ने सड़क पर ही कार्यकर्ताओं के साथ बिजली बिल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. विधायक चैतन्य कश्यप ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. न तो किसानों का कर्ज माफ किया गया और न बिजली बिल.