ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय ने किया महिला अस्पताल का भूमि पूजन, कहा- बीजेपी उपचुनाव में जीतेगी सभी सीटें

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 2:33 PM IST

रतलाम के जवारा में आज बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 9 करोड़ की लागत से बनने वाले महिला अस्पताल के भवन का भूमि पूजन किया. इसके अलावा मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी उपचुनाव में पूरी की पूरी 24 सीटें जीतेगी.

bhoomi pujan of the Women Hospital
महिला अस्पताल का भूमि पूजन

रतलाम। शहर के जावरा में लंबे समय से महिला अस्पताल की मांग की जा रही थी, जो कि आज खत्म हुई. अब शहर के सिविल अस्पताल के परिसर में ही महिला अस्पताल होगा, जिस का आज भूमि पूजन बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया. बता दें कि करीब 9 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में महिलाओं के लिए करीब 50 बेड की सुविधा होगी.

महिला अस्पताल का भूमि पूजन

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भूमि पूजन के बाद अपने भाषण में पूर्व सासंद लक्ष्मीनारायन पांडे की जमकर तारीफ करते हुए कहा की मुझे पहली बार टिकट उन्होंने ही दिया था, जिसके लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा.

इसी के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल बनाने वाले ठेकेदार को कहा की इस महिला अस्पताल को इतना अच्छा बनाएं कि इसमें कोई कमी न हो. जरा सा भी घटिया काम न करें, जिससे बारिश या और किसी टाइम यहां भर्ती माताओं-बहनों को परेशानी का सामना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- कभी दिल्ली नहीं जा पाएंगे सज्जन सिंह, वर्मा के बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का स्वागत कर सभी को सम्मानित किया गया. वहीं जावरा सांसद सुधीर गुप्ता और जावरा विधायक राजेंद्र पांडे के अलावा रतलाम शहर विधायक चैतन्य काशेब ,दिलीप मकवाना और कई बीजेपी कार्यकर्ता इस मौके पर शामिल हुए.

उपचुनाव में पूरी 24 सीट जीतेगी बीजेपी

उपचुनाव में पूरी 24 सीट जीतेगी बीजेपी

मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी उपचुनाव में पूरी की पूरी 24 सीटें जीतेगी. जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की वादा खिलाफी देखी है. कमलनाथ सरकार ने सभी को धोखा दिया है.

रतलाम। शहर के जावरा में लंबे समय से महिला अस्पताल की मांग की जा रही थी, जो कि आज खत्म हुई. अब शहर के सिविल अस्पताल के परिसर में ही महिला अस्पताल होगा, जिस का आज भूमि पूजन बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया. बता दें कि करीब 9 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में महिलाओं के लिए करीब 50 बेड की सुविधा होगी.

महिला अस्पताल का भूमि पूजन

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भूमि पूजन के बाद अपने भाषण में पूर्व सासंद लक्ष्मीनारायन पांडे की जमकर तारीफ करते हुए कहा की मुझे पहली बार टिकट उन्होंने ही दिया था, जिसके लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा.

इसी के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल बनाने वाले ठेकेदार को कहा की इस महिला अस्पताल को इतना अच्छा बनाएं कि इसमें कोई कमी न हो. जरा सा भी घटिया काम न करें, जिससे बारिश या और किसी टाइम यहां भर्ती माताओं-बहनों को परेशानी का सामना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- कभी दिल्ली नहीं जा पाएंगे सज्जन सिंह, वर्मा के बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का स्वागत कर सभी को सम्मानित किया गया. वहीं जावरा सांसद सुधीर गुप्ता और जावरा विधायक राजेंद्र पांडे के अलावा रतलाम शहर विधायक चैतन्य काशेब ,दिलीप मकवाना और कई बीजेपी कार्यकर्ता इस मौके पर शामिल हुए.

उपचुनाव में पूरी 24 सीट जीतेगी बीजेपी

उपचुनाव में पूरी 24 सीट जीतेगी बीजेपी

मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी उपचुनाव में पूरी की पूरी 24 सीटें जीतेगी. जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की वादा खिलाफी देखी है. कमलनाथ सरकार ने सभी को धोखा दिया है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.