रतलाम। रतलाम जिले के आलोट नगर में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का पुतला दहन किया. भाजपा का आरोप है कि 2008 में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने चीन के उत्पादकों को टैक्स में भारी रियायत दी थी, जिसके चलते भारत में स्थापित उद्योग को काफी नुकसान हुआ था.
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा देश की सेना पर सवाल उठाते हैं और उनका मनोबल गिराने का काम करते हैं. जिसको लेकर रविवार को भाजपा के प्रदेश आह्वान पर आलोट मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया है. जहां इस दौरान पुलिस प्रशासन के सामने पूर्व सीएम का पुतला जलाया गया. जिसके बाद नगर परिषद के फायर फाइटर से पुतले की आग को बुझाया गया.
पुतला दहन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रमसिंह आंजना, जनपद अध्यक्ष कालु सिंह परिहार, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी, समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.