ETV Bharat / state

रेलवे का प्रेगनेन्ट महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा,प्लेटफॉर्म पर बैटरी से चलने वाली कार की सुविधा, ट्रेन में अब 'बेबी बर्थ'

भारतीय रेलवे ने उन महिलाओं के लिए बड़ी सुविधा लॉन्च की है जिनके छोटे बच्चे हैं. मोदी सरकार की इनोवेशन के तौर पर इसे इंट्रोड्यूज किया है ताकि जो महिलाएं मां बनी हैं उन्हे अपने छोटे बच्चों के साथ ट्रैवेल करने में दिक्कतें पेश ना आए. इस सुविधा के बाद दुधमुंहे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी. वहीं प्लेटफॉर्म पर बैटरी से चलने वाली कार भी लॉन्च की गई है जिससे प्रेगनेंट महिलाओं को काफी सुविधा होगी. (baby berth in trains) (railway new coaches with baby berth) (indian railway news)

baby berth introduced in indian railway
भारतीय रेल में बेबी बर्थ की शुरूआत
author img

By

Published : May 10, 2022, 2:04 PM IST

Updated : May 10, 2022, 2:21 PM IST

नई दिल्ली। मां के साथ छोटे बच्चे बगल में बिना दि़क्कत के सो सकें, इसके लिए भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ 'बेबी बर्थ' (बच्चे की बर्थ) की व्यवस्था की है. दरअसल ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्या को देखते हुए सीट के साथ ही बेबी बर्थ बनाया है. महिला के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बच्चे की बर्थ की व्यवस्था की गई है. हालांकि फिलहाल परीक्षण के तौर पर कुछ ट्रेन में इसे लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ मेल में दो बर्थ की व्यवस्था की गई है. रेलवे इसके लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा.

baby berth in trains
ट्रेन में बेबी बर्थ
baby berth in trains
भारतीय रेल में बेबी बर्थ की शुरूआत

रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, इस सुविधा के बाद दुधमुंहे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी. रेलवे ने ट्वीट कर बेबी बर्थ का फोटो भी शेयर किया है. जिसमें कहा है कि लखनऊ मेल के एसी थ्री में दो बर्थ के साथ बेबी बर्थ बनाया गया है. मातृ दिवस पर यह व्यवस्था की गई है. जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी बेबी बर्थ का विस्तार किया जा सकता है.

baby berth introduced in indian railway
भारतीय रेल में बेबी बर्थ

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : गर्मी की छुट्टियों में 72 ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

रेलवे की ओर से अकेली सफर करने वाली महिला को, गर्भवती व पांच साल के कम उम्र के बच्चे के साथ चलने वाली महिलाओं को नीचे की बर्थ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है. ट्रेन के आरक्षित बर्थ की चौड़ाई कम होती है, जिसके कारण महिला को छोटे बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में रात में महिला यात्री सो नहीं पाती हैं. इसलिए महिला के लिए अब आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बच्चे के बर्थ की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि बच्चा बर्थ से नीचे ना गिरे. खास बात यह है कि रेलवे बच्चे की बर्थ के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा. इसके लिए आरक्षण टिकट लेने के समय पांच साल से कम उम्र के बच्चों के नाम का फार्म भरना होगा और बेबी बर्थ मिल जाएगा.

  • Upgrading Passenger Convenience at Railway Stations!

    Battery operated car service is available at Salem Junction, Tamil Nadu for the convenience of senior citizens, differently-abled and pregnant lady passengers to navigate easily across platforms & concourse. pic.twitter.com/XcawYWIo8m

    — Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेलवे स्टेशनों पर नई यात्री सुविधाएं: इसके साथ ही रेलवे बैटरी से चलने वाली कार सेवा देश के कई रेलवे स्टेशन्स पर परिवारों के लिए भी शुरु कर रही है. इसमें भी खास ख्याल गर्भवती महिलाओं का रखा गया है. इसके जरिए गर्भवती महिला को ट्रेन्स तक छोड़ा जाएगा. तमिलनाडु के सेलम जंक्शन पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और गर्भवती महिला यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे प्लेटफॉर्म और भीड़ में आसानी से नेविगेट कर सकें. जल्द ही इस सुविधा को देश के बाकी जंक्शन्स और स्टेशन्स पर मुहैया कराया जाएगा.
(train new facility news) (railway facility for mothers) (indian railway baby birth system)
ब्यूरो रिपोर्ट के साथ ईएएनएस इनपुट

नई दिल्ली। मां के साथ छोटे बच्चे बगल में बिना दि़क्कत के सो सकें, इसके लिए भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ 'बेबी बर्थ' (बच्चे की बर्थ) की व्यवस्था की है. दरअसल ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्या को देखते हुए सीट के साथ ही बेबी बर्थ बनाया है. महिला के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बच्चे की बर्थ की व्यवस्था की गई है. हालांकि फिलहाल परीक्षण के तौर पर कुछ ट्रेन में इसे लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ मेल में दो बर्थ की व्यवस्था की गई है. रेलवे इसके लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा.

baby berth in trains
ट्रेन में बेबी बर्थ
baby berth in trains
भारतीय रेल में बेबी बर्थ की शुरूआत

रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, इस सुविधा के बाद दुधमुंहे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी. रेलवे ने ट्वीट कर बेबी बर्थ का फोटो भी शेयर किया है. जिसमें कहा है कि लखनऊ मेल के एसी थ्री में दो बर्थ के साथ बेबी बर्थ बनाया गया है. मातृ दिवस पर यह व्यवस्था की गई है. जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी बेबी बर्थ का विस्तार किया जा सकता है.

baby berth introduced in indian railway
भारतीय रेल में बेबी बर्थ

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : गर्मी की छुट्टियों में 72 ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

रेलवे की ओर से अकेली सफर करने वाली महिला को, गर्भवती व पांच साल के कम उम्र के बच्चे के साथ चलने वाली महिलाओं को नीचे की बर्थ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है. ट्रेन के आरक्षित बर्थ की चौड़ाई कम होती है, जिसके कारण महिला को छोटे बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में रात में महिला यात्री सो नहीं पाती हैं. इसलिए महिला के लिए अब आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बच्चे के बर्थ की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि बच्चा बर्थ से नीचे ना गिरे. खास बात यह है कि रेलवे बच्चे की बर्थ के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा. इसके लिए आरक्षण टिकट लेने के समय पांच साल से कम उम्र के बच्चों के नाम का फार्म भरना होगा और बेबी बर्थ मिल जाएगा.

  • Upgrading Passenger Convenience at Railway Stations!

    Battery operated car service is available at Salem Junction, Tamil Nadu for the convenience of senior citizens, differently-abled and pregnant lady passengers to navigate easily across platforms & concourse. pic.twitter.com/XcawYWIo8m

    — Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेलवे स्टेशनों पर नई यात्री सुविधाएं: इसके साथ ही रेलवे बैटरी से चलने वाली कार सेवा देश के कई रेलवे स्टेशन्स पर परिवारों के लिए भी शुरु कर रही है. इसमें भी खास ख्याल गर्भवती महिलाओं का रखा गया है. इसके जरिए गर्भवती महिला को ट्रेन्स तक छोड़ा जाएगा. तमिलनाडु के सेलम जंक्शन पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और गर्भवती महिला यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे प्लेटफॉर्म और भीड़ में आसानी से नेविगेट कर सकें. जल्द ही इस सुविधा को देश के बाकी जंक्शन्स और स्टेशन्स पर मुहैया कराया जाएगा.
(train new facility news) (railway facility for mothers) (indian railway baby birth system)
ब्यूरो रिपोर्ट के साथ ईएएनएस इनपुट

Last Updated : May 10, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.