रतलाम। रिंगनोद गांव में अपनी सगाई टूटने पर नाराज सिरफिरे युवक ने अपनी ही पूर्व मंगेतर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें युवती को दोनों हाथों और सिर में गंभीर चोट आई है. इतना ही नहीं हमले के बाद युवक ने खुद को मारने की कोशिश में जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश की.घटना के बाद दोनों को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक चौकी गांव की रहने वाली युवती की सगाई कुछ महीनों पहले पीपलिया शेर गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. लेकिन दो महीने पहले ही दोनों की सगाई टूट गई. जिससे नाराज युवक, युवती पर भागकर शादी करने का दबाव बनाने लगा. जब लगातार दबाव बनाने के बाद भी युवती नहीं मानी तो युवती जब कॉलेज से घर लौट रही थी, तब मौका पाकर उस पर हमला कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रिंगनोद थाना पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.