रतलाम। पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने और ज्यादा कमाई के लिये तरह-तरह के प्रयोग कर रहा है. इस क्रम में अब पश्चिम रेलवे ने एक नई पहल की है. अब इंदौर रेलवे स्टेशन पर रतलाम से चलने वाली गाड़ियों पर पोस्टर और स्टिकर लगाकर यात्रियों को जानकारी देने का काम जाएगा. इसके लिये इंदौर-रतलाम स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों पर स्टिकर और पोस्टर लगाए जाएंगे.
इतना ही नहीं ट्रेनों में निजी कंपनियों के विज्ञापन वाले पोस्टर भी लगाए जाएंगे. ट्रेनों में पोस्टर लगाकर जहां ट्रेन को आकर्षक बनाया जाएगा और सजाया जाएगा, वहीं निजी कंपनी के विज्ञापन वाले पोस्टरों के माध्यम से रेलवे अतिरिक्त कमाई भी करेगा. रेलवे को कई निजी कंपनियों द्वारा विज्ञापन लगाने के लिए प्रस्ताव दिए गए थे, जिन पर रेलवे अब काम कर रहा है.
इंदौर और रतलाम रेलवे स्टेशन शहर के मध्य और मुख्य क्षेत्र में स्थित है, जिसे लेकर निजी कंपनियों द्वारा स्टेशन और रेल पर विज्ञापन लगाने को लेकर सुझाव दिए गए थे. इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली इंदौर-भोपाल, इंदौर-रतलाम व अन्य कई ट्रेनों पर रेलवे द्वारा यह स्टिकर और विज्ञापन लगाए जाएंगे.
पहले भी हो चुका है प्रयोग
रेलवे द्वारा इस तरह का प्रयोग पहले भी किया जा चुका है, जिसमें इससे पहले उज्जैन में हुए सिंहस्थ के दौरान चलने वाली ट्रेनों में पोस्टर स्टिकर लगाए गए थे, जिनमें यात्रियों के लिए जानकारी और विज्ञापन वाले पोस्टर्स भी शामिल थे. जिसका रेलवे को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला था. उसी प्रयोग के बाद अब रेलवे द्वारा अन्य कई ट्रेनों पर भी पोस्टर और विज्ञापन लगाने का निर्णय लिया गया है. माना जा रहा है कि रतलाम मंडल की इस पहल से रेलवे की कमाई में इजाफा होगा.