ETV Bharat / state

रतलाम : लॉकडाउन में घर से निकलते ही कहीं पड़े डंडे तो किसी को पहुंचाया गया जेल

रतलाम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते प्रशासन सख्त है, पुलिस गली मोहल्ले में गश्त कर रही है और बिना मतलब घर से बाहर घूमने वालों पर डंडे बरसा रही है और उठक-बैठक भी लगवा रही है.

Administration tightens after increase in corona patients
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 8:27 PM IST

रतलाम। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से 3 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिसके बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है. इस दौरान पुलिस शहर में आज गश्त करते हुए बेवजह बाहर घूमने वालों और शांति भंग करने के मामले में 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Action under 188 at grocery stores to be opened in street neighborhood
गली मोहल्ले में खुलने वाली किराना दुकानों पर 188 के तहत कार्रवाई

इस दौरान इंदौर से आये 2 युवकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, साथ ही पुलिस गली-मोहल्ले में खुलने वाली किराना दुकानों पर 188 के तहत कार्रवाई की. आज सुबह से ही घरों से बेवजह निकलने वालों पर कहीं पुलिस ने डंडे बरसाए तो कहीं उठक बैठक करवाकर समाझाइश देकर छोड़ दिया.

Administration tightens
कहीं पड़े डंडे तो कहीं उठाबैठक
Police got set up after leaving homes in lockdown
लॉकडाउन में घरों से निकलने पर पुलिस ने लगवाई उठाबैठक

जावरा CSP विवेक सिंह और थाना प्रभारी ने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन और लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रतलाम। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से 3 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिसके बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है. इस दौरान पुलिस शहर में आज गश्त करते हुए बेवजह बाहर घूमने वालों और शांति भंग करने के मामले में 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Action under 188 at grocery stores to be opened in street neighborhood
गली मोहल्ले में खुलने वाली किराना दुकानों पर 188 के तहत कार्रवाई

इस दौरान इंदौर से आये 2 युवकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, साथ ही पुलिस गली-मोहल्ले में खुलने वाली किराना दुकानों पर 188 के तहत कार्रवाई की. आज सुबह से ही घरों से बेवजह निकलने वालों पर कहीं पुलिस ने डंडे बरसाए तो कहीं उठक बैठक करवाकर समाझाइश देकर छोड़ दिया.

Administration tightens
कहीं पड़े डंडे तो कहीं उठाबैठक
Police got set up after leaving homes in lockdown
लॉकडाउन में घरों से निकलने पर पुलिस ने लगवाई उठाबैठक

जावरा CSP विवेक सिंह और थाना प्रभारी ने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन और लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2020, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.