ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, 32 लोगों का चालान - रतलाम में चालानी

रतलाम में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्ती से पेशा रहा है. सोमवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 32 लोगों पर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान चार हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया.

corona curfew
कोरोना कर्फ्यू
author img

By

Published : May 11, 2021, 12:52 AM IST

रतलाम। जिले के आलोट नगर में कोराना कर्फ्यू के चलते प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद भी लापरवाह दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. नियमों उल्लंघन करने वाले 32 लोगों पर प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की. चालानी कार्रवाई में प्रशासन ने चार हजार रुपये का अर्थदंड वसूला है.

धारा 144 का किया उल्लंघन
प्रशासन ने जिले में दुकानें खोलने पर कोरोना कर्फ्यू के चलते पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसके बावजूद लापरवाह दुकानदार नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे. ऐसे में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई धारा 144 के उल्लंघन करने वालों पर की गई है.

चार दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
बाबू खा पर धारा 144 का उल्लंघन के तहत सब्जी-फल-फ्रूट की दुकान खोलने पर दो हजार रुपये की चालानी कार्रवाई हुई, मनीष पर दुकान खोलने के चलते एक हजार रुपये की चालानी कार्रवाई, मुकेश पर दुकान खोलने के चलते एक हजार रुपये की चालानी कार्रवाई, नसरीन पर सब्जी की दुकान खोल कर सब्जी बेचने के चलते दो सौ रुपये की चालानी कार्रवाई की गई. इस प्रकार चार दुकानदारों पर नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर चालानी कार्रवाई की गई.

15 दिनों में पुलिस ने 4000 लोगों को किया चालान, 10 लाख रुपये वसूले

बिना मास्क लगाए बेवजह घरों से निकलकर बाजारों में घूम रहे लोगों पर भी चालानी कार्रवाई की गई. जिसमें 32 चालान काटे गए. आलोट क्षेत्र में लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है. नियमों को तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल चार हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया. इस संयुक्त कार्रवाई दल में नायब तहसीलदार रानू माल, थाना प्रभारी दीपक शेजवार, राजस्व निरीक्षक घनश्याम लोहार के साथ प्रशासनिक दल मौजूद रहा.

रतलाम। जिले के आलोट नगर में कोराना कर्फ्यू के चलते प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद भी लापरवाह दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. नियमों उल्लंघन करने वाले 32 लोगों पर प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की. चालानी कार्रवाई में प्रशासन ने चार हजार रुपये का अर्थदंड वसूला है.

धारा 144 का किया उल्लंघन
प्रशासन ने जिले में दुकानें खोलने पर कोरोना कर्फ्यू के चलते पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसके बावजूद लापरवाह दुकानदार नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे. ऐसे में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई धारा 144 के उल्लंघन करने वालों पर की गई है.

चार दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
बाबू खा पर धारा 144 का उल्लंघन के तहत सब्जी-फल-फ्रूट की दुकान खोलने पर दो हजार रुपये की चालानी कार्रवाई हुई, मनीष पर दुकान खोलने के चलते एक हजार रुपये की चालानी कार्रवाई, मुकेश पर दुकान खोलने के चलते एक हजार रुपये की चालानी कार्रवाई, नसरीन पर सब्जी की दुकान खोल कर सब्जी बेचने के चलते दो सौ रुपये की चालानी कार्रवाई की गई. इस प्रकार चार दुकानदारों पर नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर चालानी कार्रवाई की गई.

15 दिनों में पुलिस ने 4000 लोगों को किया चालान, 10 लाख रुपये वसूले

बिना मास्क लगाए बेवजह घरों से निकलकर बाजारों में घूम रहे लोगों पर भी चालानी कार्रवाई की गई. जिसमें 32 चालान काटे गए. आलोट क्षेत्र में लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है. नियमों को तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल चार हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया. इस संयुक्त कार्रवाई दल में नायब तहसीलदार रानू माल, थाना प्रभारी दीपक शेजवार, राजस्व निरीक्षक घनश्याम लोहार के साथ प्रशासनिक दल मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.