ETV Bharat / state

पांच मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, अब तक 95 ने दी महामारी को मात

रतलाम के मेडिकल कॉलेज से आज फिर 5 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इन मरीजों को ताली बजाकर घर के लिए विदा किया, वहीं अब तक जिलें में 95 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 11:01 PM IST

5 corona patients returned home from medical college
5 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

रतलाम। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है देशभर के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना के मामलें बढ़ते जा रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में रतलाम से अच्छी खबर सामने आई है जहां मेडिकल कॉलेज से 5 कोरोना मरीजों को उनके घर भेज दिया गया है.

इस दौरान एडीएम और एडिशनल एसपी सहित मेडिकल स्टॉफ ने कोरोना से जंग जीतने वालों का ताली बजाकर विदाई दी. कोरोना को मात देने वाले इन मरीजों में 4 रतलाम के हैं और 1 मरीज जावरा का है. रतलाम जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 133 है. जिसमें से 95 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस से जंग जीत ली है और उन्हें घर भेज दिया गया है.

मेडिकल कॉलेज में अभी 29 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. ठीक हुए इन पांचों लोगों को 14 दिनों तक अपने घर में आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है. वहीं डॉक्टरों की टीम इन ठीक हुए मरीजों की मॉनिटरिंग करती रहेगी.

रतलाम जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 133 मामले सामने आ चुके हैं. इन सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. वहीं अब तक 95 कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद जिले का रिकवरी रेट 70 फीसदी के करीब हो गया है. वहीं शनिवार को ठीक हुए 5 मरीजों को एडीएम जमुना भिड़े और एएसपी की मौजूदगी में ताली बजाकर अस्पताल से विदा किया गया.

कोरोना से ठीक होने वाले सभी मरीजों ने अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जमकर प्रशंसा की है. वहीं लोगों ने इस बिमारी को न छुपाने की अपील भी लोगों से की है, घर लौट रहे मरीजों में खुशी साफ देखने को मिल रही थी.

रतलाम। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है देशभर के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना के मामलें बढ़ते जा रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में रतलाम से अच्छी खबर सामने आई है जहां मेडिकल कॉलेज से 5 कोरोना मरीजों को उनके घर भेज दिया गया है.

इस दौरान एडीएम और एडिशनल एसपी सहित मेडिकल स्टॉफ ने कोरोना से जंग जीतने वालों का ताली बजाकर विदाई दी. कोरोना को मात देने वाले इन मरीजों में 4 रतलाम के हैं और 1 मरीज जावरा का है. रतलाम जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 133 है. जिसमें से 95 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस से जंग जीत ली है और उन्हें घर भेज दिया गया है.

मेडिकल कॉलेज में अभी 29 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. ठीक हुए इन पांचों लोगों को 14 दिनों तक अपने घर में आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है. वहीं डॉक्टरों की टीम इन ठीक हुए मरीजों की मॉनिटरिंग करती रहेगी.

रतलाम जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 133 मामले सामने आ चुके हैं. इन सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. वहीं अब तक 95 कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद जिले का रिकवरी रेट 70 फीसदी के करीब हो गया है. वहीं शनिवार को ठीक हुए 5 मरीजों को एडीएम जमुना भिड़े और एएसपी की मौजूदगी में ताली बजाकर अस्पताल से विदा किया गया.

कोरोना से ठीक होने वाले सभी मरीजों ने अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जमकर प्रशंसा की है. वहीं लोगों ने इस बिमारी को न छुपाने की अपील भी लोगों से की है, घर लौट रहे मरीजों में खुशी साफ देखने को मिल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.