रतलाम। जिले में 13 जनवरी 2020 की रात को चोरी हुई थी, जिसमें पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेवरात सहित चोरी के सामान जब्त किए है.
दरअसल 13 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने कांग्रेस नेता यूसुफ कड़पा के बोहरा बाखल स्थित मकान से मोबाइल, घड़ी सहित नकदी की चोरी की थी. वहीं सोमानिया निवासी राजेश के घर से भी सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई. दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी.
सीएसपी आगम जैन का कहना है कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों के बारे में पता लगाया. मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स बाजार में सोने के जेवरात बेचने की फिराक में था, उसके साथ अन्य सहयोगियों से पूछताछ करने के बाद जेवरात बरामद किया गया. इसमें से एक आरोपी वसीम चौकड़ी है, जिस पर 18 प्रकरण दर्ज है. फिलहाल इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.