रतलाम। आज विश्व कैंसर दिवस है, कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए पूरे विश्व में वर्ल्ड कैंसर- डे मनाया जा रहा. पिछले कुछ सालों में भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं देश के दिल मध्यप्रदेश के रतलाम में भी एक गांव ऐसा है जहां पिछले 10 सालों में अलग-अलग प्रकार के कैंसर के कारण करीब 35 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. यह हाल है रतलाम जिला मुख्यालय से 104 किलोमीटर दूर बसे भोजाखेड़ी गांव का.
जब ईटीवी भारत की टीम ने भोजाखेड़ी गांव पहुंचकर कैंसर की बीमारी का कारण जानना चाहा तो जवाब किसी के पास नहीं था. कैंसर से हुई मौत और कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे लोगों की यहां एक नहीं कई दर्द भरी दास्तान मौजूद हैं.
यहां वर्तमान में कैंसर की बीमारी से जूझ रही एक महिला पूरन कुंवर सामने आईं, जिन्हें स्तन कैंसर हुआ है. महिला के परिजनों के अनुसार गांव में किसी भी तरह का रासायनिक प्रदूषण नहीं है, जिससे यह बीमारी गांव में फैल रही है. लेकिन कुछ महीनों पहले सीने में गठान बनने और दर्द होने की तकलीफ को लेकर उज्जैन के अस्पताल में पहुंचे तो जांच रिपोर्ट में पूरन कुंवर को कैंसर होना बताया गया.
केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ जरूर इस परिवार को कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए मिला है. वर्तमान में पूरन कुंवर कैंसर की दर्द भरी उपचार प्रक्रिया के बाद स्वास्थ्य हालत में है.
कैंसर की बीमारी में न केवल लोगों की जान ली है, बल्कि मृतकों के परिवारों की आर्थिक स्थिति भी बिगाड़ दी है. कैंसर से पीड़ित गांव के विजय सिंह परिहार ने भी आर्थिक तंगी के चलते उपचार के अभाव में ही दम तोड़ दिया, कैंसर की लंबी बीमारी के बाद विजय सिंह की 2012 में मौत हो गई.
गांव में एक के बाद एक कैंसर की बीमारी के मामले सामने आने के बाद गांव के जनप्रतिनिधियों ने जब एक सूची तैयार की तो चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया. जिसके बाद गांव के जनप्रतिनिधियों ने बीते 10 सालों में हुई 35 मौतों की जानकारी जिला प्रशासन को दी.
इसके बाद जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की संयुक्त टीम ने गांव का दौरा कर यहां की स्क्रीनिंग की. जांच दल ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर मृतकों और उनके परिजनों की मेडिकल हिस्ट्री के आंकड़े जुटाए हैं. वही गांव के जल स्त्रोतों के पानी के सैंपल पीएचई विभाग द्वारा एकत्रित किया गया, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
हालांकि क्षेत्र के मेडिकल ऑफिसर के अनुसार भोजाखेड़ी और आसपास के क्षेत्र में जलवायु प्रदूषित होने के कोई भी कारण उपलब्ध नहीं हैं, बावजूद इसके यहां कैंसर जैसी बीमारी से लोगों की मौत हुई है.
भोजाखेड़ी गांव के लोगों की समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर इस कैंसर की बीमारी की वजह क्या है. यहां के जनप्रतिनिधि और शिक्षित लोगों ने पूर्व में भी पानी और क्षेत्र की मिट्टी की जांच प्राइवेट लेबोरेटरी में भी करवाई है, लेकिन कैंसर जैसी बीमारी को फैलाने वाले कोई भी तत्व यहां की जलवायु में नहीं मिले हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि खेतों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं रासायनिक खाद और कीटनाशकों का अधिक मात्रा में प्रयोग गांव में कैंसर जैसी बीमारी फैलने का एक कारण हो सकता है.