रतलाम। मेडिकल कॉलेज से एक बार फिर से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां 28 जुलाई यानि मंगलवार को 22 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे चुके हैं. इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले, कॉलेज के डीन संजय दीक्षित और मेडिकल स्टॉफ ने तालियां बजाकर कोरोना को मात देने वाले रोगियों को विदाई दी.
14 दिनों के लिए हुए क्वारंटाइन
इनमें से एक-एक मरीज दिल्ली के शाहदरा और इंदौर के सांवेर रोड से हैं. वहीं 20 मरीज जिले के हैं. हालांकि डिस्चार्ज हुए इन मरीजों को 14 दिनों तक अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है, जहां डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से इनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करती रहेगी.
70 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट
दरअसल जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 368 मामले सामने आ चुके हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. हालांकि मेडिकल कॉलेज से अब तक 314 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. आज दोपहर भी 22 कोरोना मरीजों को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई है, जिससे जिले का रिकवरी रेट एक बार फिर 70 प्रतिशत से अधिक हो गया है. ठीक होकर घर लौट रहे मरीजों ने यहां मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ की है. वहीं लोगों से बीमारी नहीं छुपाने की अपील भी की है.