रतलाम। पलाश गांव के खेत में नाबालिग की लाश मिलने के मामले में रतलाम पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. पलाश गांव से 12 साल की बच्ची शनिवार शाम को लापता हो गई थी, जिसका शव रविवार को घर के पास स्थित एक खेत से मिला था. प्रथम दृष्टि में ही मामला दुष्कर्म और हत्या का लग रहा था, जिसके बाद बिलपांक थाना पुलिस ने जांच की तो गांव के ही तीन युवक शनिवार से ही गायब थे. आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बालिका से सामूहिक दुष्कर्म और पानी में डुबोकर मारने की वारदात कबूल की.
बिलपांक थाना पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पाया कि गांव के ही तीन युवक घटना वाले दिन से ही गायब है. इसके बाद युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामला सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का निकला. इस मामले में बिलपांक थाना पुलिस ने आरोपी कालू निनामा ,दीपक निनामा और रवि निनामा को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.
जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी आपस में चचेरे भाई हैं, जो पशु चराने का काम करते हैं. आरोपियों ने शनिवार शाम बच्ची को अकेला पाकर अपहरण कर उसे पास के खेत में ले गए, जहां बच्ची के साथ तीनों ने दुष्कर्म किया और उसे पास ही स्थित तालाब के पानी में डुबोकर मार दिया. पीड़िता के शव को मक्का के खेत में ही छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें- पार्षद गब्बर जाटव के घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, भाई सहित दो बेटे गिरफ्तार
बहरहाल घटना के 24 घंटों के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर इस जघन्य अपराध का खुलासा किया है. वहीं SP गौरव तिवारी ने मामले को जघन्य अपराध की श्रेणी में लेकर 15 दिनों में कोर्ट में चालान पेश कर आरोपियों को 6 महीने में सजा दिलवाने की बात कही है.