रतलाम। सैलाना के सरकारी अस्पताल में 12 साल की लड़की की मौत के बाद, उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया. बताया जा रहा है कि अस्पताल से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने की वजह से परिजन लड़की के इलाज के लिए बाइक पर ही रतलाम लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो चुकी थी.
कुएं में गिरने से हुई थी मौत
सैलाना के बागरी मोहल्ले की रहने वाली एक 12 साल की लड़की सोमवार को कुएं में डूब गयी थी, जिसके बाद उसके परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. परिजनों का आरोप है की अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और मेडिकल स्टॉफ ने भी उनकी कोई मदद नहीं की.
वहीं एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से बाइक पर ही उसके परिजन युवती को इलाज के लिए रतलाम के निजी अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई थी. वही सैलाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.