ETV Bharat / state

रतलाम: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 11 दुकानें सील, 21 बाइक जब्त - Residents were running a shop against the rule

रतलाम में नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई, जिला प्रशासन और पुलिस की सामूहिक कार्रवाई में 11 दुकानों को सील किया गया और 21 बाइकें जब्त की गई हैं, जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय के रिश्तेदार की दुकान को भी सील किया गया है.

11 shops seal
लॉकडाउन में 11 दुकानें सील
author img

By

Published : May 21, 2020, 4:46 PM IST

रतलाम। राज्य सरकार ने रतलाम जिले को ग्रीन जोन में शामिल कर दिया है, ग्रीन सिग्नल मिलते ही प्रशासन ने पाबंदियों में ढील देना शुरु कर दिया है. बाजार में मास्क लगाकर जाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है, दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5.30 तक खुलेंगी, जबकि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है.

लॉकडाउन में 11 दुकानें सील

नए निर्देशों के बाद बुधवार को प्रशासन और पुलिस की सामूहिक कार्रवाई के दौरान बिना मास्क के दुकानदारी कर रहे जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय के रिश्तेदार सहित 11 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. साथ ही दुकानों को सील कर 21 बाइक भी जब्त की गई है, कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.

SDM राहुल नामदेव और तहसीलदार नित्यानंद पांडेय ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लोगों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन दुकानदार और शहरवासी नियम के खिलाफ दुकान चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

SDM का कहना है कि शहर की जिन दुकानों को सील किया गया है, उन्हें गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में लिखित आवेदन देना होगा. दुकानों को इस आश्वासन पर खोला जाएगा कि फिर कभी नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे.

रतलाम। राज्य सरकार ने रतलाम जिले को ग्रीन जोन में शामिल कर दिया है, ग्रीन सिग्नल मिलते ही प्रशासन ने पाबंदियों में ढील देना शुरु कर दिया है. बाजार में मास्क लगाकर जाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है, दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5.30 तक खुलेंगी, जबकि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है.

लॉकडाउन में 11 दुकानें सील

नए निर्देशों के बाद बुधवार को प्रशासन और पुलिस की सामूहिक कार्रवाई के दौरान बिना मास्क के दुकानदारी कर रहे जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय के रिश्तेदार सहित 11 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. साथ ही दुकानों को सील कर 21 बाइक भी जब्त की गई है, कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.

SDM राहुल नामदेव और तहसीलदार नित्यानंद पांडेय ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लोगों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन दुकानदार और शहरवासी नियम के खिलाफ दुकान चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

SDM का कहना है कि शहर की जिन दुकानों को सील किया गया है, उन्हें गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में लिखित आवेदन देना होगा. दुकानों को इस आश्वासन पर खोला जाएगा कि फिर कभी नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.