राजगढ़। जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में शराब पीकर मारपीट करने वाले युवक को पत्नी और मां ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया. युवक आए दिन शराब पीकर पत्नी और मां के साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर दोनों उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मई को ग्राम हरिपुरा से एक व्यक्ति का शव खिलचीपुर अस्पताल लाया गया था. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान 32 वर्षीय रामबाबू के रूप में की गई. मृतक के शरीर को देखने के बाद प्रथम दृष्टया उसके सिर, गले, कमर और पैर को बांधने के निशान दिखाई दिए थे. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
शक के आधार पर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की. हालांकि परिजनों ने मौत का कारण शराब पीना बताया, लेकिन पीएम रिपोर्ट में मौत गला घोंटकर किए जाने का खुलासा हुआ. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और मां से सख्ती के साथ पूछताछ की. दोनों ने पहले तो अलग-अलग बयान देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार अपने ही बयान में फंस गईं और पुलिस के सामने हत्या करना स्वीकार कर लिया.
आरोपी महिलाओं ने बताया कि मृतक रामबाबू और उसकी पत्नी अपने मां -बाप से अलग अपने घर मे रहते थे. रामबाबू शराब पीने का आदि था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी मे आये दिन झगड़ा होता रहता था.10 मई की शाम के वक्त दोनों पति- पत्नी मे शराब की बात को लेकर एक बार फिर झगड़ा हो गया. मृतक की मां ने बहू बेटे दोनों को समझाया, लेकिन बात नहीं बनी. तब बहू और मां दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से रस्सी से मृतक के हाथ पैर बांध दिये और साफी से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.