ETV Bharat / state

हे भगवान! कोरोना के खतरे से अनजान Vaccine लगवाने उमड़ी भीड़, लगी एक किमी लंबी लाइन

कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार द्वारा लगातार लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. इसके बावजूद भी वैक्सीनेशन सेंटर पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा समय रहते सतर्कता नहीं बरती गई, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

Vaccination centers
टीकाकरण केंद्रों उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 1:20 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 12:53 PM IST

राजगढ़। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार द्वारा लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है. इसके बावजूद कई स्थानों पर लगातार भीड़ उमड़ रही है. ताजा मामला जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र का है, जहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर उमड़ पड़ी. यहां लोग कोरोना गाइडलाइड की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए तीसरी लहर को निमंत्रण देते दिखे. वहीं इतनी अधिक संख्या पहुंचे लोगों में अधिकतर लोगों को डोज कम होने के कारण बिना वैक्सीनेशन के ही लौटना पड़ा. हालांकि कलेक्टर का कहना है कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में टीके भेजे जा रहे हैं ताकि कोई बिना टीकाकरण के वापस न आए.

वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
दरअसल, सोमवार को नरसिंहगढ़ क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था, जहां पर लोग सुबह 7 बजे से ही सेंटर पर पहुंच गए थे. यहां वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लगभग 500 मीटर लंबी लाइन दिखाई दे रही थी. और कुछ ऐसा ही नजारा जिले के जीरापुर क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां पर वैक्सीन सेंटर पर सैकड़ों की तादाद में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे थे.

टीकाकरण केंद्रों उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग
बता दें कि लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर बिना मास्क लगाए पहुंच रहे हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं, परंतु वैक्सीनेशन सेंटर पर ही लोग लापरवाह दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, इस बीच प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही देखने के मिली है. प्रशासन यहां तैयारी करने की जगह हाथ पर हाथ रखे नजर आया. यहां भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई भी इंतजाम नहीं किया गया. हालांकि लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी जागरूकता आई है, लेकिन उसके लिए नियमों का पालन करना भी जरूरी है जोकि प्रशासन की जिम्मेदारी है.


MP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामलों की पुष्टि, 4.55 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में सोमवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 791670 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा तेज रही. प्रदेश में सोमवार को 455485 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

राजगढ़। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार द्वारा लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है. इसके बावजूद कई स्थानों पर लगातार भीड़ उमड़ रही है. ताजा मामला जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र का है, जहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर उमड़ पड़ी. यहां लोग कोरोना गाइडलाइड की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए तीसरी लहर को निमंत्रण देते दिखे. वहीं इतनी अधिक संख्या पहुंचे लोगों में अधिकतर लोगों को डोज कम होने के कारण बिना वैक्सीनेशन के ही लौटना पड़ा. हालांकि कलेक्टर का कहना है कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में टीके भेजे जा रहे हैं ताकि कोई बिना टीकाकरण के वापस न आए.

वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
दरअसल, सोमवार को नरसिंहगढ़ क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था, जहां पर लोग सुबह 7 बजे से ही सेंटर पर पहुंच गए थे. यहां वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लगभग 500 मीटर लंबी लाइन दिखाई दे रही थी. और कुछ ऐसा ही नजारा जिले के जीरापुर क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां पर वैक्सीन सेंटर पर सैकड़ों की तादाद में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे थे.

टीकाकरण केंद्रों उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग
बता दें कि लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर बिना मास्क लगाए पहुंच रहे हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं, परंतु वैक्सीनेशन सेंटर पर ही लोग लापरवाह दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, इस बीच प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही देखने के मिली है. प्रशासन यहां तैयारी करने की जगह हाथ पर हाथ रखे नजर आया. यहां भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई भी इंतजाम नहीं किया गया. हालांकि लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी जागरूकता आई है, लेकिन उसके लिए नियमों का पालन करना भी जरूरी है जोकि प्रशासन की जिम्मेदारी है.


MP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामलों की पुष्टि, 4.55 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में सोमवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 791670 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा तेज रही. प्रदेश में सोमवार को 455485 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

Last Updated : Jul 20, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.