राजगढ़। सारंगपुर क्षेत्र में दूधी नदी के पास अवैध उत्खनन के खिलाफ कारवाई करने गई पुलिस और खनिज विभाग टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस दौरान करीब 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, जिसमें सारंगपुर एसडीओपी भी घायल हो गये हैं. पुलिस पर पथराव करने के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
दूधी नदी के आस-पास के क्षेत्र में अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर खनिज विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबारियों के कब्जे से पोकलेन मशीन, ट्रैक्टर और एक जेसीबी को मौके से जब्त किया है. हालांकि पुलिस द्वारा जब्त किये गए वाहनों को ले जाते समय ग्रामीणों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने की कोशिश कर शासकीय वाहनों पर पथराव किया गया. शासकीय कार्य में बांधा डालने के दौरान पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार मामला दर्ज कर लिया है.