ETV Bharat / state

मारपीट के बाद ग्रामीणों ने पुलिसवालों को बनाया बंधक, दो घंटे बाद डायल-100 ने कराया मुक्त - डायल 100

राजगढ़ के रामपुरिया गांव में शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया, करीब दो घंटे तक फंसे रहने के बाद डायल-100 की दूसरी टीम ने पहुंचकर मुक्त कराया.

Villagers held police hostage in Rajgarh
ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Apr 20, 2020, 11:37 AM IST

राजगढ़। रामपुरिया गांव में जब एक अपराध की सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां ग्रामीण लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया. इस पर ग्रामीण भड़क गए और पुलिस से ही अभद्रता करनी शुरू कर दी. इस बीच पुलिस से झूमाझटकी भी हुई और ग्रामीणों ने उन्हें गांव से बाहर नहीं जाने दिया. करीब दो घंटे बाद जब खुजनेर से डायल 100 की टीम पहुंची तो जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर बमुश्किल ग्रामीणों के बीच फंसे पुलिसकर्मी निकल पाए.

पुलिस से मारपीट

घटना रविवार की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरिया गांव में शराब बेची जा रही है. जिसको लेकर करेड़ी में तैनात दो पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां कोई शराब बेकते नहीं मिला. इसके बाद राजगढ़ डायल-100 की टीम भी वहां पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, जिन्हें पुलिस ने हटाने का प्रयास किया. इस पर ग्रामीण पुलिसकर्मियों से भिड़ गए, जिसके बाद खुजनेर से डायल हंड्रेड की टीम पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर पुलिस की गलती होगी तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. तब कहीं जाकर गाड़ी को गांव से निकलने दिया.

राजगढ़। रामपुरिया गांव में जब एक अपराध की सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां ग्रामीण लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया. इस पर ग्रामीण भड़क गए और पुलिस से ही अभद्रता करनी शुरू कर दी. इस बीच पुलिस से झूमाझटकी भी हुई और ग्रामीणों ने उन्हें गांव से बाहर नहीं जाने दिया. करीब दो घंटे बाद जब खुजनेर से डायल 100 की टीम पहुंची तो जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर बमुश्किल ग्रामीणों के बीच फंसे पुलिसकर्मी निकल पाए.

पुलिस से मारपीट

घटना रविवार की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरिया गांव में शराब बेची जा रही है. जिसको लेकर करेड़ी में तैनात दो पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां कोई शराब बेकते नहीं मिला. इसके बाद राजगढ़ डायल-100 की टीम भी वहां पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, जिन्हें पुलिस ने हटाने का प्रयास किया. इस पर ग्रामीण पुलिसकर्मियों से भिड़ गए, जिसके बाद खुजनेर से डायल हंड्रेड की टीम पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर पुलिस की गलती होगी तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. तब कहीं जाकर गाड़ी को गांव से निकलने दिया.

Last Updated : Apr 20, 2020, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.