राजगढ़। जिले के खुजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक महिला डॉक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर ने डिलीवरी कराने के लिए पैसों की मांग की थी.
मिली जानकारी के मुताबिक संडावता गांव से एक महिला प्रसव पीड़ा होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुई थी. जब महिला की डिलीवरी हो गई, तो उसे अस्पताल से छोड़ने के लिए चिकित्सा प्रभारी ने परिजनों से 2 हजार की मांग की. प्रसूता के परिजन ने 2 हजार की जगह डेढ़ हजार लेने के लिए कहा, लेकिन डॉक्टर 2 हजार की मांग पर अड़ी रही. जिसके बाद प्रसूता के परिजन ने डॉक्टर को पैसे देते हुए वीडियो बना लिया. डॉक्टर पैसे लेने के बाद स्वीपर को भी 200 रुपए देने की बात कह रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.